फतेहपुर: नाबालिग किशोरी के साथ 3 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद अंतर्गत बिंदकी थाना क्षेत्र के एक गांव के पिता ने बिंदकी कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी (उम्र 16 वर्ष) को सराय शाहजादपुर निवासी रमाकांत शुक्ला अपनी बाइक पर बहला-फुसलाकर कुंवरपुर रोड स्थित जनता गांव के पास एक कारखाना में ले गया. जहां पर पहले से मौजूद मनोज कुमार वर्मा गोपालपुर, अश्विनी छिपटिया बिंदकी ने बारी-बारी से बलात्कार किया.

Advertisement1

घटनाक्रम में किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी बेटी 24 जुलाई से देर शाम से लापता थी, जिसकी वह खोजबीन कर रहा था. 25 जुलाई को उसकी बेटी जब वापस घर आई, तो उसने पूरी घटना बताई. जिसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने किशोरी का मेडिकल जांच कराया और आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर उनकी ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है.

कोतवाली प्रभारी ने बताया आरोपियों के खिलाफ तलाश में ताबिश दी जा रही है, जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. किशोरी के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

Advertisements
Advertisement