फतेहपुर: आम बीनने गईं 6 मासूम बच्चियाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आईं, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के परेठी गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। आम बीनने के लिए गांव के बाहर स्थित एक बाग में गईं करीब 6 बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय हल्की रिमझिम बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए सभी किशोरियाँ एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं। तभी अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे नीचे खड़ी बच्चियाँ झुलस गईं।

Advertisement

झुलसी हुई बच्चियों की पहचान राखी (4 वर्ष) पुत्री कधंई, जानवी (1.5 वर्ष) पुत्री कधंई, अंशिका (7 वर्ष) पुत्री कधंई, शिवानी पुत्री प्रदीप कुमार, शिवानी पुत्री कधंई और उर्मिला पुत्री राजू के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल सभी बच्चियों को ग्रामीणों और परिजनों की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें फतेहपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, अंशिका की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया है।

Ads

इस हादसे से पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है। ग्रामीण बच्चियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में परेठी गांव में एकत्र हो गए। प्रशासन की ओर से भी स्थिति की निगरानी की जा रही है और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।

Advertisements