फतेहपुर: जिले में नेशनल हाईवे-2 पर पुलिस ने हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त की है। मिली जानकारी के अनुसार, बिहार में होने वाले चुनावों की तैयारी के दौरान शराब की बिक्री को लेकर तस्करों ने एंबुलेंस में लाखों रुपये की शराब छुपाकर तस्करी करने का प्रयास किया था। फतेहपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब तस्कर एक एंबुलेंस में शराब लेकर बिहार की ओर आ रहे हैं।
थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर मोड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर एंबुलेंस को रोका। पुलिस को देखकर एंबुलेंस में सवार दो युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान मिलन चौधरी पुत्र कमलेश्वरी चौधरी, निवासी सुपौल बिहार और जितेंद्र कुमार पुत्र बैजनाथ शाह, निवासी सहरसा बिहार के रूप में हुई। दोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर वे गैरराज्य से शराब लाकर महंगे दामों पर बेचते हैं।
पुलिस ने एंबुलेंस से 75 पेटी शराब बरामद की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया है।