उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद में एक विद्यालय की बस 33 हजार केवी विद्युत पोल से उस वक्त टकरा गई, जब बच्चों से भरी स्कूली बस सदर कोतवाली के सिविल लाइन पुलिस अधीक्षक आवास के समीप गुजर रही थी. अचानक बस के ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गई और वहां समीप 33 हजार केवी के विद्युत पोल से टकरा गई. विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए, विद्युत पोल से बस टकराते ही राहगीरों ने आनन-फानन स्कूली बच्चों को बाहर निकाला.
जैसे ही घटना हुई तो बस में भूसे की तरह बैठे बच्चे दहशत पर आ गए. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंच गए, काफी देर तक घटना से लोग भयभीत नजर आए. स्थानीय लोगों ने बस चालक को एंबुलेंस से हॉस्पिटल भेजा, जहां चिकित्सकों ने बस चालक का उपचार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस चालक की अचानक तबीयत खराब होने से घटना घट गई.
स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि विद्यालय की बसों में बच्चों को भूसे की तरह भरा जाता है. समय बचाने के चलते स्कूली बसें तेज रफ्तार में दौड़ाती नजर आती है. घटना के बाद लोगों ने एआरटीओ फतेहपुर पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.