उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जिले में आज विश्व रचयिता महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर विशाल शोभा यात्रा सहित हवन पूजन व भंडारी का विभिन्न स्थलों पर आयोजन किया गया. जिले के दक्षणी गौतम नगर स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन के बाद भगवान विश्कर्मा की शोभा यात्रा निकाली, जो आईटीआई रोड, पटेलनगर चौराहे, पथरकटा, ज्वालागंज होते भगवान विश्वकर्मा मंदिर पर समाप्त हुई.
जिसके बाद भव्य भंडारे का आयोजन और जागरण कार्यक्रम किया गया. वहीं जिले के सिंचाई विभाग, नलकूप विभाग, सहित विद्युत विभाग में विश्वरचयिता महान शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती कर हवन पूजन कर मशीनों व उपकरणों की पूजा की गई.
विश्वकर्मा सिमिति के जिलाध्यक्ष अमित विश्वकर्मा ने कहा- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्कर्मा जी की जयंती पर कार्यक्रम किये गए, जिसमें सभी समाज के लोगों ने बढचकर हिस्सा लिया. समाज के लोग नवयुवक अब जागरूक हो रहे हैं. जनपद के विभिन्न क्षेत्रों सहित कारखाना, फैक्ट्री, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में शिल्पकार की पूजा अर्चना की गई.