उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरौली गांव में आपसी लेन-देन के मामूली विवाद ने एक परिवार को गहरे शोक में डाल दिया. यहां दो सगे भाइयों के बीच 500 रुपए के लेनदेन को लेकर कहासुनी इस कदर बढ़ गई कि बड़े भाई वीरेंद्र (उम्र 42 वर्ष) की जान चली गई. जानकारी के मुताबिक, छोटे भाई राजेंद्र से अपना पैसा मांगने के लिए जब बड़ा भाई वीरेंद्र उसके घर पहुंचा तो दोनों में कहासुनी शुरू हो गई.
इसी दौरान राजेंद्र की पत्नी बाहर आ गई और शोर मचाते हुए ग्रामीणों से कहा कि वीरेंद्र गाली-गलौज कर रहा है. यह सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और वीरेंद्र पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव में गंभीर रूप से घायल हुए वीरेंद्र को मौके पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी शुभी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार मृतक वीरेंद्र अपने पीछे तीन बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है. एक मामूली आर्थिक विवाद ने एक पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं और गांव में मातम का माहौल है.