फतेहपुर पत्नी को मनाने पहुंचा युवक ससुराल… संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के समीप मिला शव

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के गोढवापर गांव में ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान पिन्टू (25) पुत्र मेद्दू पासवान निवासी खखरेरू थाना क्षेत्र के दमोदरपुर गांव के रूप में हुई है। अपनी पत्नी रानी देवी को मायके से ससुराल लाने गोढवापर आया था, जहां कुछ देर बाद वह रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया.

Advertisement

मृतक की पत्नी रानी देवी की शादी करीब नौ माह पूर्व गोढवापर गांव में हुई थी। बताया गया कि ससुराल में किसी पारिवारिक विवाद के कारण रानी देवी अपने मायके चली गई थी।  रानी अपने मायके से दहेज का सामान लेकर ससुराल पहुंची, उसी समय पिन्टू भी पीछे-पीछे गोढवापर आ गया था.

परिजनों के अनुसार, देर शाम तक जब पिन्टू घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो उठे। दमोदरपुर और गोढवापर के परिजनों ने दिनभर उसकी तलाश की. शाम करीब पांच बजे उसका शव गोढवापर और देवरी गांव के बीच नहर पटरी के किनारे संदिग्ध हालत में पड़ा मिला. आशंका जताई जा रही है कि पिन्टू ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम करीब साढ़े सात बजे जब परिजन शव लेकर गांव लौटे तो आक्रोशित हो गए और शव रख सड़क जाम करने का प्रयास किया। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने पहले से नाके बंदी कर दी और जाम की कोशिश को नाकाम कर दिया.

थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी.

Advertisements