हालांकि, आग बुझाने के प्रयासों के बावजूद मोहसिन का हाथ काफी हद तक जल चुका था. स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है. उपचार के दौरान यह जानकारी सामने आई कि युवक नशे की हालत में था, जिससे उसके शरीर में आग लगने का कारण संदिग्ध हो गया है.
Advertisement
×
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के शरीर से आग की लपटें उठने के बाद लोगों ने तत्काल प्रतिक्रिया दिखाई और उसे अस्पताल भेजा. फिलहाल मोहसिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
इस घटना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित सूचना प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जाएगी. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक के साथ क्या हुआ और आग कैसे लगी, लेकिन पुलिस मामले की पूरी तफ्तीश करेगी.