फतेहपुर : हिस्ट्रीशीटर सपा नेता की प्रशासन ने तीन करोड़ की संपत्ति को किया जब्त, माफिया के करीबियों में मचा हड़कंप

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले में तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. एसपी धवल जायसवाल ने बताया की सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ वर्ष 1992 से 2024 तक 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज है. हिस्ट्रीशीट खोलकर एसपी ने कार्यवाही करते हुए बताया कि हिस्ट्रीशीटर माफिया हाजी रजा ने अपने साथियों और रिस्तेदार के नाम अकूत संपत्ति बना रखा है.  बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के पनी मोहल्ले में करोड़ो का मकान को सीज कर दिया हैं.

Advertisement1

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि गाटा संख्या 297 में 441 वर्ग मीटर सहित 205 गाटा संख्या की कीमत 3 करोड़ से अधिक है. माफिया के खिलाफ हुई कार्यवाही के बाद से माफिया के करीबियों में हड़कंप मचा है. एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि अन्य सम्पतियों को खंगाला जा रहा है जल्द ही अन्य मामलो में भी कुर्की सहित हिस्ट्रीशीट खोलकर कार्यवाही की जाएगी.

जनपद में जैसे ही सपा नेता हाजी राजा के विरुद्ध कार्रवाई की सूचना मिली हड़कंप मचा देखा गया वहीं विगत लगभग दो माह से प्रशासन की कार्यवाही से लगभग अब तक 10 करोड रुपए की संपत्ति प्रशासन ने जब्त कर ली है. प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां एक ओर अवैध रूप से बनाई गई अपराधियों की संपत्ति में हड़कंप मचा देखा जा रहा है.

Advertisements
Advertisement