फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के असोथर कस्बे में बीते दिन शुक्रवार को समय हड़कंप मच गया एक महिला तथा एक पुरुष का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने सनसनी मच गई. ग्रामीणों के मुताबिक प्रकाश ने मीरा देवी से एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. परिजनों ने मुताबिक युवक ने पहले मीरा की हत्या कर स्वयं फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर लिया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. थाना आसोतरा क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर के बगल में परचून के दुकानदार प्रकाश व मीरा देवी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची वहीं ग्रामीणों के मुताबिक एक वर्ष पूर्व मीरा देवी ने प्रकाश के साथ साथ प्रेम विवाह किया था.
ग्रामीणों के मुताबिक मीरा देवी का विवाह जनपद बांदा के बिसंडा निवासी पंचराम के साथ हुई थी. विवाह उपरांत पंचराम अत्यधिक शराब पीने के चलते मीरा देवी ने प्रकाश से प्रेम विवाह किया था. पुलिस ने कहा जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.