Vayam Bharat

फतेहपुर: सोलर प्लांट से 10 लाख की अधिक कीमत की बैटरियां चोरी, जांच में जुटी पुलिस

फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र में चोरियों का एक माह से अनवरत सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरियाउसर मजरे करनपुर स्थित भारतीय एयरटेल के लगे सोलर प्लांट से चोर 160 बैटरियां जिनकी कीमत लगभग 10 लाख बताई गई है अज्ञात चोर चुरा ले गए.

Advertisement

चोरों ने एक वृद्ध चौकीदार को मारपीट कर घायल भी कर दिया है. इसके पूर्व पिछले वर्ष में जाफरगंज थाना क्षेत्र के देवरी बुजुर्ग व चांदपुर थाना क्षेत्र के सठिगवा कस्बे मे लगे प्लांट से बैटरियां चोर चुरा ले गए थे, जिसका आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है.

 

लगभग एक पखवाड़ा पूर्व बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद स्थित यूपी बडौदा बैक शाखा में चोरों ने चोरी करने का असफल प्रयास किया था जिसमें दो वांछितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जब कि दो और शामिल अभियुक्तों की तलाश थी. इसी क्रम में बकेवर थाना क्षेत्र के ही ग्राम ककरैहा व कंशाही, के साथ उमराव पालीटेक्निक विद्यालय परिसर में भी चोरी की वारदाताएं हो चुकी है. दो दिन पूर्व रतनपुर के शिवभजन पाल की पैशन प्रो वाइक रामपुर मोड स्थित मुन्ना यादव निवासी रसूलपुर बकेवर की आटा चक्की से सरेआम चोरी हो गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार आज कपरियाउसर मजरे करनपुर स्थित ओएमसी कंपनी का प्लांट जो एयरटेल मोबाइल टावर को पावर सप्लाई का कार्य करता है. कपरिया उसर में लगे इस प्लांट से 29 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से एयरटेल मोबाइल टावर से खरीदी जाती है. प्लांट की देखभाल के लिए वृद्ध चौकीदार राजाराम निषाद निवासी कपरिराउसर की नियुक्ति 4000 रुपये में थी. जिसको चोरों ने चारपाई में बांध कर मारपीट कर घायल कर दिया. सुबह लोगो ने वृद्ध चौकीदार को बंधा देखकर लोग मौके पर पहुंचे,और वही प्लांट के सुपरवाइजर संजय कुमार तीन दिन के अवकाश में थे.

सुपरवाइजर की अवकाश में होने के कारण कार्यभार सीबीएच दीपक यादव व साइड सुपरवाइजर विरेन्द्र सिंह यादव देखते थे. ओएमसी के सिक्योरिटी एडवाइजर उमाशंकर उत्तम ने बताया कि लगभग 160 बैटरी का चोरी की गई है. 80 अभी बचे है. मालूम हो कि प्लांट में 240 बैटरियां लगी थी.


चोरी की खबर पर ओएमसी सोलर प्लांट परिसर में आकर सिक्योरिटी एडवाइजर उमाशंकर उत्तम ने बकेवर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक संगीता सिंह पुलिस बल के साथ पहुची और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी. जानकारी होते ही एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा, ट्रेनीज सीओ बकेवर दुर्गेशदीप, फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच टीम भी घटना स्थल पर आकर बारीकी से निरीक्षण किया और एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने अपने मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए.

Advertisements