उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कांग्रेस ने संगठन में बड़े बदलाव किए हैं, पार्टी ने महेश द्विवेदी को दूसरी बार जिलाध्यक्ष और मोहम्मद आरिफ गुड्डा को चौथी बार शहर अध्यक्ष नियुक्त किया है, लखनऊ में हुए साक्षात्कार में 10 दावेदारों ने भाग लिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. गंगा नगर कॉलोनी के रहने वाले महेश द्विवेदी महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके हैं, उन्होंने राष्ट्रीय छात्र संगठन में भी सक्रिय रूप से कार्य किया है, 2009 में भी वे कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं और कठिन समय में भी उन्होंने पार्टी का साथ नहीं छोड़ा.
अहमदगंज मोहल्ले के निवासी मोहम्मद आरिफ गुड्डा मुस्लिम समाज में एक प्रभावी नेता माने जाते हैं, उन्हें 2013 में पहली बार शहर अध्यक्ष बनाया गया था, बीच में मोहसिन खान को यह जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब आरिफ गुड्डा को लगातार चौथी बार शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि वे कांग्रेस संगठन को और मजबूत करेंगे और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए संघर्ष करेंगे, उनकी नियुक्ति पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया और उन्हें बधाइयां दी गईं.