Left Banner
Right Banner

फ़तेहपुर: प्रेमिका से बात करने पर प्रेमी की हत्या, परिजनों ने प्रेमिका के घर वालो पर लगाया आरोप

यूपी के फ़तेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के गंगा नदी में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां मृतक युवक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालो पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार उदय राज उर्फ अंकित 11 अप्रैल से लापता था जिसकी खोज के लिए परिजन भटक रहे थे। थाने में शिकायत कर प्रेमिका के घर वालो से पूछताछ किये जाने की मांग किया लेकिन वहां किसी तरह की सुनवाई न किये जाने का आरोप लगाया.

आज युवक का हत्या युक्त शव गंगा नदी में मिलने के बाद मलवा पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक की प्रेमिका के घर वालो ने लड़की के पास फोन पकड़ लिया था जिसके बाद से उसे लगातार धमकी दे रहे थे। जिसका हत्या युक्त शव आज गंगा नदी में मिला, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे है.

 

Advertisements
Advertisement