फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के NH2 में निर्माणधीन पुल के पास इलेक्ट्रिक बस लेकर जा रहे ट्रेलर से इनोवा कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. इनोवा कार सवार सभी श्रद्धालु गुजरात से प्रयागराज में शाही स्नान के लिए जा रहे थे. घने कोहरे की वजह से इलेक्ट्रिक बस लेकर जा रहे ट्रेलर से इनोवा कार टकरा गई.
इस घटना में इनोवा कार चालक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि इनोवा कार में सवार महिलाए सहित 6 लोग घायल हो गए. घायलों में केला देवी, हेमलता, पारुल, अंकित ओझा, भिखखु, सहित 6 लोग घायल हुए कार चालक श्याम सिंह की मौत हो गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के CMS ने बताया कि 6 लोग घायल हुए है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कर सभी का इलाज किया जा रहा है. फतेहपुर जनपद में में पड़ रहे घने कोहरे का असर सड़कों पर देखा जा रहा है. प्रयागराज जाने का हाईवे मार्ग जहां एक ओर जाम के चलते रेंगता नजर आ रहा है. वही आए दिन हो रही दुर्घटनाएं हो रही है.