फतेहपुर: महिला से छेड़खानी व अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने दो लोगों पर अश्लील फोटो खींच सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है, महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

महिला का आरोप है कि, महिला का पति दूसरे प्रांत में रहकर मजदूरी करता है। महिला अपने ससुर के साथ घर में रहती है, बीते 22 फरवरी को रात में महिला का ससुर खेतों में पानी लगाने गया हुआ था, उसी दिन देर रात करीब दस बजे रमदी का डेरा मजरे सरकंडी गांव निवासी पूरन व ओमप्रकाश महिला के घर में घुस आए. घर में घुसे उक्त दोनों आरोपियों ने महिला को पकड़ लिया. महिला ने इसका विरोध करते हुए चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया. महिला के चीखने चिल्लाने पर उक्त आरोपियों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूस कर जमकर पिटाई कर दी.

पिटाई करते हुए आरोपियों ने महिला को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी थी, थोड़ी देर बाद महिला आरोपियों की पिटाई से बेहोश हो गई.

इस दौरान आरोपियों ने महिला को निर्वस्त्र कर उसकी फोटो/वीडियो भी अपने मोबाइल फोन पर खींच ली, थोड़ी देर बाद महिला को होश आया तो महिला ने अपनी जेठानी से आप बीती सुनाई, महिला अपनी लाज लज्जा को लेकर शांत रही, इस दौरान आरोपियों ने महिला की अश्लील फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया, फोटो वायरल होने के बाद महिला के ससुर ने उक्त दोनों लोगों को फोटो वायरल करने से मना किया। इस दौरान आरोपियों ने महिला के ससुर के साथ भी गाली गलौज करते हुए मारपीट किया और बेटे प्रमोद को जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद महिला ने मामले की पुलिस से शिकायत की, शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में उक्त दोनों लोगों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट, आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि दो लोग महिला को काफी दिनों से जान पहचान थी। महिला से वीडियो कॉल के जरिए अश्लील वीडियो/फोटो बनाई और सोशल मीडिया में फोटो वायरल किए थे. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जाएगा.

Advertisements