Left Banner
Right Banner

फतेहपुर: शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में जलकर दंपत्ति की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बेनू ग्राम पंचायत में शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दंपत्ति की मौत हो गई.

 

यह हादसा रात करीब तीन बजे का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतक की पहचान 48 वर्षीय रामबाबू पासवान पुत्र स्व. रामसजीवन और उनकी पत्नी 45 वर्षीय तारावती के रूप में हुई है। दोनों घर पर अकेले रहते थे. पड़ोसियों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

ग्रामीणों का कहना है कि दंपत्ति का एक बेटा सुमित और दूसरा हिमांशु पुणे में फैक्ट्री में मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहे हैं. वहीं, उनकी बेटी सोनम की शादी हो चुकी है और वह ससुराल में रहती है। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया.

स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में यह भी चर्चा की कि बीती रात दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि इस संबंध में कोई भी खुलकर कुछ कहने से परहेज कर रहा है. पुलिस ने भी अभी तक विवाद की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल, प्राथमिक जांच में घटना का कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट ही माना जा रहा है.

थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement