फतेहपुर: बदमाशों ने पुलिस के सामने युवक की बेरहमी से की पिटाई, बचाने पहुंचे PRV कर्मी को भी मारा थप्पड़…वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फतेहपुर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवकों के द्वारा एक युवक को पुलिस के सामने मारपीट कर रहे हैं. मारपीट का वीडियो पुलिस कर्मी बना रहे हैं. तभी इस बीच सूचना पर पहुंची पीआरवी वैन चालक पर एक युवक द्वारा मारपीट की जाती है. जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वायरल वीडियो जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ कस्बा का बताया जा रहा है, जहां किसी बात को लेकर कुछ युवक एक अकेले युवक को पकड़कर मारपीट कर रहे थे.

सूचना पर पहुंचीं पीआरवी के पुलिस कर्मी पहुंचे तो पुलिस कर्मियों के सामने भी दबंग युवक बेखौफ होकर उस अकेले युवक की पिटाई करता रहा. जब पुलिस कर्मियों ने युवक को बचाकर अलग किया और मारपीट करने वाले युवकों को गाड़ी में बैठाने लगे तो मारपीट कर रहे युवक ने गाली-गलौज करते पीआरवी चालक को थप्पड़ मार दिया. जब सिपाही ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट करने लगा.

वहीं थाना प्रभारी ललौली ने बताया कि कमलापुर गांव का रहने वाला सर्वेश तिवारी पुत्र रामप्रकाश तिवारी अपने पिता की दवा लेने LIC तिराहे पर गया था, तभी बहुआ कस्बे के रहने वाला लक्ष्य प्रताप सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर सर्वेश तिवारी को घेरकर गाली-गलौज करते लात घूंसों से पीटकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. तभी PRV कर्मचारी ने बचाने का प्रयास किया तो उसे भी गाली देकर पीटा.

दुर्गेश दीप (सीओ जाफरगंज) ने बताया कि थाना ललौली पीआरवी 6263 को मारपीट की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा मदद के लिए कॉल किया गया. जिसके बाद कस्बा बहुआ में पीआरवी द्वारा बचाने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस कर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement