फतेहपुर: हत्याकांड खुलासा में हुई देरी, शासन-प्रशासन के विरोध में भाजपा पदाधिकारी बैठे धरने पर

फतेहपुर: जिले के पटेल नगर चौराहे पर भाजपाइयों ने शांति पूर्ण धरना देकर विरोध जताते हुए निष्पक्ष जांच कराकर न्याय की मांग की. उन्होंने बताया कि प्रयागराज युनिवर्सिटी के पढ़ने वाले छात्र भाजपा नेता के भाई स्वर्गीय अच्युत त्रिपाठी की हत्या के 96 दिन बाद भी इंसाफ न मिलने पर भाजपा महामंत्री जनार्दन त्रिपाठी अपने भाई के हत्यारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना देकर इंसाफ मांगा. उनका कहना था कि उन्होंने राष्ट्रपति से लगाकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम से लगाकर सभी जगह गुहार लगाई, लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला.

जिसके कारण उन्हें अनिश्चित कालीन धरने में बैठने के अलावा कुछ नही दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि उनके भाई की प्रयागराज में 28 अप्रैल को हत्या हुई, लेकिन सिर्फ उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है. पार्टी के नेताओ और अधिकारियों से हम बराबर मांग करते चले आ रहे हैं कि भाई के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. दोषियों को किसी भी कीमत में बक्सा न जाए और केश को प्रयागराज से फतेहपुर ट्रांसफर किया जाए.

आज भाजपा कार्यकर्ता होने के बाद भी अभी तक न्याय नहीं मिली, जिसके लिए हमे धरने में बैठने को मजबूर होना पड़ा. भाजपा नेता के द्वारा दिए गए धरना प्रदर्शन को लेकर विपक्ष भी तंज कसते हुए कहा- जब पदाधिकारी को जब धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है, इससे महसूस होता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज खत्म हो चुकी है. प्रदेश में आजरकता का मौहाल है.

Advertisements