फतेहपुर : यूपी फतेहपुर जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र के लोहारी गांव में बीते 19 मार्च को मेले से लौट रहे युवक की दांतों से काट कर निर्माता से हत्या की गई. जिसका शव ग्रामीणों को हाथ पर बंधा खेतों में मिला पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए गांव के ही दो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं पीड़ित परिवार पुलिस की इस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर हत्या में अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर करते हुए निष्पक्ष जांच और आरोपियों के घर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा पीड़ित परिवार वंही मृतक सर्वेश मौर्य की माँ सन्नो देवी ने कहा आरोपियों के परिवार वाले आये दिन धमकियां दे रहे हैं.
बेटे सर्वेश की मौत के बाद उसकी पत्नी अनुराधा और 3 वर्षीय पुत्र को मारने की धमकी मिल रही पुलिस कोई सुरक्षा नहीं कर रही, मृतक की पत्नी को सरकार नौकरी दे और आरोपियों के घर बुल्डोजर से गिराए जाएं वहीं मृतक सर्वेश की पत्नी अनुराधा ने कहा मेरे पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी हाथ पैर बांधकर निर्ममता से हत्या की गई और पुलिस ने केवल दो लोगों को गिरफ्तार अपना पल्ला झाड़ लिया.
जब कि हत्या में 6-7 लोग शामिल थे पुलिस ने मृतक सर्वेश के फोन का सिम नहीं दिया, उनकी सोने की चेन और रुपये नहीं दिए और न ही मारने से पहले बेटे की किससे किससे फोन से बात हुई उसकी काल डिटेल सार्वजनिक किया, इस लिए पुलिस की कार्यवाही संदेह के घेरे में है पुलिस अन्य आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. वहीं हुसेनगंज थाना प्रभारी ने बताया हत्या का खुलासा किया जा चुका है दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अगर कोई पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा है तो मामले पर सख्त कार्यवाही होगी.