उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम तालिबपुर में एक सनकी आशिक की हरकत से तीन घंटे तक पुलिस को परेशान कर दिया पुलिस की सख्ती के बाद टूट गया.
ग्रामीणों के अनुसार रवि शराब के नशे में मोबाइल के टावर पर चढ़कर ग्रामीणों को इकट्ठा करते हुए कहने लगा उसकी प्रेमिका से उसकी शादी की जिद पर अड़ गया लगभग 120 फीट ऊपर टावर पर चढ़कर बैठे युवक काफी देर तमाशा करता रहा.
ग्रामीणों ने सिरफिरे की हरकत के पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंच तीन घंटे तक उसे मान मनौव्वल करती रहीं लगभग 3 घंटे तक पुलिस और युवक के बीच मान मनौव्वल का दौर जारी रहा पुलिस से जैसे ही शक्ति दिखाई युवक नीचे उतर आया पुलिस के अनुसार युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
पुलिस ने बताया था तलीबपुर गांव निवासी रवी पुत्र रंजीत शराबी किस्म का युवक है मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना पर उसे नीचे उतार लिया गया है।युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है.