फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र में पुलिस-सो‌जी टीम से मुठभेड़, दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना ललौली क्षेत्र के ग्राम कोर्रा कनक के समीप पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में दो शातिर चोरों को बीच पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जानकारी के अनुसार देर रात जनपद पुलिस को सूचना मिली की शातिर चोर किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक पर कोर्रा कनक गांव के समीप मौजूद है.

Advertisement

पुलिस ने सटीक सूचना पर जैसे ही कोर्रा कनक गांव के समीप घेराबंदी की तो वहां से गुजर रहे एक बाइक में दो युवक पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगें इसी दौरान कोर्रा कनक के समीप पड़ी बालू के ढेर में बाइक अनियंत्रित होने से फिसल गई पुलिस ने जैसे ही घेराबंदी की तो शातिर चोरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी.

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की कार्यवाही के दौरान पुलिस ने थाना औंग क्षेत्र निवासी शुभम पटेल उर्फ आशीष पुत्र जगनमोहन निवासी खदरा थाना औंग के बाएं पैर में गोली लगी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नजदीकी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

 

वहीं अखिलेश कुमार पुत्र राम शंकर निवासी बिसौली थाना बकेवर को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया‌.जामा तलाशी के दौरान उनके पास से दो अदद तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद किया।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि शातिर अपराधियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements