फतेहपुर: पटाखा कारखाने में विस्फोट, महिला की दर्दनाक मौत, संचालक गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना हुसैनगंज क्षेत्र में रविवार को पटाखा कारखाना में अचानक विस्फोट हो गया.

आपको बता दें की विस्फोट से मकान के बने हिस्से में पूरा तहस-नहस हो गया. जिसकी गूंज आसपास के गांव तक पहुंच गई जैसे एक के बाद एक विस्फोट की आवाज सुनी तो लोग सहम गए किसी बड़ी अनहोनी आशंका हो गई. ग्रामीण भयभीत हो गए कुछ देर बाद जब ग्रामीणों को पता चला हुसैनगंज के बारामील जमरावा गांव में धीरेंद्र पासवान के द्वारा पटाखा कारखाना संचालित था जिसका लाइसेंस भी धीरेंद्र पासवान के पास था.

धीरेंद्र पासवान वह उसकी पत्नी विमला देवी कारखाने में कार्य कर रहे थें अचानक तेज आवाज के साथ धमाकों की आवाज से बिल्डिंग भर भरा कर जमीन दोज हो गई. आसपास के लोग धमाकों की गूंज सुन मौके पर पहुंच गए तब तक धीरेंद्र पासवान व उसकी पत्नी विमला देवी गंभीर हालत में तड़प रहे थे. स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस से उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां विमला देवी को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित करार दिया. धीरेंद्र की गंभीर अवस्था देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जहां धीरेंद्र की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

घटना की सूचना पाकर पुलिस तथा पर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच घटना की जांच कर रहे हैं अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुताबिक धीरेंद्र पासवान के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement