फतेहपुर : दुष्कर्म के आरोपी को फास्ट ट्रैक की एडिशनल कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

फतेहपुर जनपद के अंतर्गत के टेसही गांव निवासी सोनू सिंह को लुधियाना की फास्ट ट्रैक की एडिशनल कोर्ट प्रीतपाल सिंह की अदालत ने गुरुवार को दुष्कर्मी सोनू सिंह को फांसी की सजा सुनाई. सजा सुनते ही दुष्कर्मी जोर से रो पड़ा.

Advertisement1

वर्ष 2023 में फतेहपुर जनपद के अंतर्गत खागा कोतवाली के ग्राम के टेसही गांव निवासी सोनू सिंह मजदूरी हेतु लुधियाना गया था उसने एक चार वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी करते हुए मासूम के द्वारा शोर मचाने पर उसका गला घोटकर हत्या करने के साथ-साथ उसके साथ दुष्कर्म किया था. जिस पर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान हो गई थीं. जिस पर पुलिस द्वारा उसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया था.

गुरुवार को जैसे ही भरी अदालत में प्रीतपाल सिंह ने फांसी की सजा सुनाई. दुष्कर्मी फफक-फफक कर रोने लगा. अदालत ने गावह व साक्ष्य के मद्देनजर उसे फांसी की सजा सुनाते हुए कहा ऐसे अपराध में सजा अधिक से अधिक मिलना आवश्यक है. जिससे लोगों को न्याय के प्रति विश्वास हो सकेगा. और दरिंदो में अपराध की योजना बनाने से पहले डर भी रहेगा.

Advertisements
Advertisement