फतेहपुर: जनपद के अंतर्गत थाना असोथर क्षेत्र के टिकरा गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से दोपहर में भयानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार, टिकरा गांव में रवि की किराना दुकान और रामखेलावन के घर से अचानक आग की लपटें उठने लगीं.आग इतनी तेज थी कि आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया.
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी.फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इस घटना में लगभग 5 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया.पड़ोसी करण सिंह की छत पर रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया.गनीमत रही कि आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ.पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए जागरूकता और एहतियात बेहद जरूरी है.