उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद में सोमवार की देर रात एक वैवाहिक समारोह कार्यक्रम में एक युवक के द्वारा गोली चल देने से चार लोग घायल हो गए, तीन घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में उपचार हेतु भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बारात में शामिल एक युवक ने अवैध असलहा से फायरिंग कर दिया, जिसके छर्रे वहां पर मौजूद मुल्ला पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम चिल्ली शमशाद पुत्र मोहम्मद वसीम निवासी मोहल्ला काजीटोला अखिलेश पुत्र धनीराम निवासी घाटमपुर कानपुर नगर घायल हो गए, फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी रही जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक ने घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला काजीटोला निवासी गोगा की पुत्री की विवाह समारोह के दौरान घटना हर्ष फायरिंग से हुई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फायरिंग करने वाला युवक घटना के तुरंत बाद एक काली स्कॉर्पियो से भाग खड़ा हुआ एम्बुलेंस चालक रोहित वह इमरजेंसी टेक्निकल जितेश पटेल मरीजों को लेकर हैलट अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि, घटना की जांच की जा रही है विधिक कार्रवाई की जाएगी.