फतेहपुर: युवक की हत्या की जांच में लापरवाही को लेकर गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने थाना जहानाबाद का किया घेराव

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में करीब एक सैकड़ा महिलाओं ने थाना जहानाबाद का घेराव कर जोरदार नारेबाजी की. प्रदर्शन का कारण थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बुढ़वा निवासी विभू सचान की संदिग्ध मौत की जांच में पुलिस द्वारा अब तक की गई लापरवाही रही.

Advertisement

गौरतलब है कि 8 फरवरी को विभू सचान का शव उसके ही नलकूप के पास खेतों में मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और आरोप लगाया कि मृतक के गले व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. इसके बावजूद पुलिस ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. लगातार थाने के चक्कर लगाने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 19 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई.

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि घटना के दो महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है. उन्होंने थाना जहानाबाद की लापरवाह कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र भी सौंपा और जनपद प्रशासन से कानून व्यवस्था में सुधार की मांग की. प्रदर्शन में अनीता, प्रीति, शशिकला, दीपका, राजरानी, नीता, उत्तरा देवी, सुमन, सुनीता, संयोगिता, रानी, बिजमा सहित मृतक विभू सचान के परिजन भी मौजूद रहे.

Advertisements