उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत व्यापारी संदीप गुप्ता पुत्र स्व कृष्ण चन्द गुप्ता निवासी लखनऊ बाईपास थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर का अपहरण दिनांक 31.12.2024 कर 10,50,000/- रुपये फिरौती स्वरूप लेकर छोड़ने के संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 33/2025 धारा 127(2) /352/351(2) /308/140 (2)/115(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था.
जिस पर पुलिस द्वारा हर्षित पुत्र देवेंद्र दीपक उर्फ शीलू पुत्र संतोष सोनी विकास पूर्व छोटू नेता पुत्र निर्भय सिंह शिवेंद्र उर्फ वाजपेई पुत्र अनिल बाजपेई बाबू सिंह उर्फ अंश पुत्र अवनीश मोहित उर्फ मनोज पुत्र बाबूलाल जीतू रविदास पुत्र लक्ष्मण शिव उर्फ अविनाश पुत्र रामबाबू निवासी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के है जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पुलिस द्वारा ₹700000 नगद बरामद तथा एक सोने के अंगूठी कर तमंचा एक लग्जरी कर i20 दो मोटरसाइकिल सहित तमंचा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री धवल जायसवाल ने बताया थाना हुसैनगंज, थाना कोतवाली, एसओजी एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से फिरौती के 07 लाख रुपये नगद, तमंचा, कारतूस व घटना में प्रयुक्त आई-20 कार आदि बरामद की गयी.
इस घटना के खुलासा के बाद जनपद में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तार अभियुक्तो को पुलिस ने जेल भेज दिया.