फतेहपुर में शराब की दुकानों की लॉटरी पूरी, 442 दुकानों का हुआ आवंटन

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद के अंतर्गत गुरुवार को दोपहर 11:00 बजे जनपद के प्रेक्षाग्रह सभागार में शराब की दुकानों का आवंटन की लॉटरी के माध्यम से हुआ जिस पर 442 दुकानों का आवंटन किया गया जिला अधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में की लॉटरी कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिस पर हजारों की तादाद पर शराब के व्यवसायियों ने ई लॉटरी पर अपना आवेदन किया.

जिस पर लगभग 442 दुकानों का आवंटन हुआ ई लॉटरी से आवंटन प्राकिया इस मौके पर जनपद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जिलाआबकारीअधिकारी सहित उपजिला अधिकारी सदर भारी संख्या में पुलिस बल व शराब व्यवसायाई मौजूद थें.

Advertisements
Advertisement