यूपी : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत नेशनल हाईवे मार्ग में थाना थरियांव क्षेत्र के चौकी मचिहा मंदिर के समीप डीसीएम का टायर फटने से डीसीएम अनियंत्रित हो गई उसमें सवार लगभग आधा दर्जन लोग लोग घायल हो गए पुलिस जानकारी के अनुसार कानपुर से प्रयागराज की तरफ जाने वाली डीसीएम का अचानक टायर फटने से डीसीएम पलट गई.
क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के समीप डीसीएम का टायर फट गया.जिससे डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई डीसीएम में लगभग चालीस श्रद्धालु बैठे थें.सूचना पाकर मौके पर थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित एंबुलेंस के की मौके पर पहुंची जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
जहां सभी की हालत सामान्य बताई जा रही है सदर अस्पताल में घायलों का उपचार चल रहा है.पुलिस ने सड़क पर फैला समान को मौके से हटवा कर हाईवे मार्ग का यातायात चालू कर दिया.