फतेहपुर: आकाशीय बिजली गिरने से 12 से ज्यादा बकरियों की मौत, दो महिला पशुपालक भी झुलसीं

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत इजुरा तीर खुर्द गांव के गढ़रियन का पुरवा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग एक दर्जन से अधिक बकरियों मवेशियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, सोमवार को लगभग शाम 4 बजे तेज बारिश और हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जंगल में चर रही एक दर्जन बकरियां बारिश कें कारण एक पेड़ के नीचे आ जाने से आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई है.

Advertisement1

बकरी पालक़ चराने गयीं थी, जो कि पार्वती देवी व छेददी देवी झुलस गयीं हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाम भिजवा दिया गया है. थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस ने बताया की दो महिलाएं पशुपालक बकरी चराने वाली महिलाएं आकाशीय बिजली से झुलस गई हैं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हदगांव भिजवा दिया गया है तो वहीं लगभग 15 बकरियां में कुछ झुलस गई कुछ मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार, महिलाओं की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है, दैवीय आपदा की घटना से लोग सहम गए हैं.

Advertisements
Advertisement