फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत पुलिस तथा हत्या आरोपी के बीच जनपद के थाना खखरेरू क्षेत्र के हरिश्चंद्र मोड़ के बाग में पुलिस मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से हत्या आरोपी रामू पासवान पुत्र अशोक पासवान निवासी ग्राम भीमपुर उर्फ मंझनपुर थाना खखरेरू घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया देर रात एसओजी टीम अरुण चतुर्वेदी एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव खखरेरू थाना अध्यक्ष गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थाना थाना खखरेरू में मुकदमा अपराध संख्या 39/2025 धारा 103(2). 352. 351 बीएनएस में वांछित है मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी की इस दौरान हरिश्चंद्र मोड़ पर एक युवक पुलिस को देखकर आम के बैग में भागने लगा.
पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी पर युवक पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में फायरिंग करने वाला युवक घायल हो गया घायल अवस्था में पुलिस ने उसे हिरासत पर लिया स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया पुलिस कड़ाई से पूछताछ किया उसने अपना नाम रामू पासवान पुत्र अशोक पासवान निवासी ग्राम भीमपुर उर्फ मंझनपुर थाना खखरेरू को बताया जिसके विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया.