उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जिले के ताम्बेश्वर स्थित ओझा हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही से नवजात बच्चे की जान लेने का आरोप लगाकर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. हंगामा काटते हुए परीजनो ने बताया कि जिला अस्पताल में नार्मल डिलेवरी के बाद लाइट न होने पर बच्चे को चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास भर्ती कराया जहां बच्चे के पैर को लेकर डॉक्टर द्वारा भर्ती कर इलाज किया का रहा था तभी गलत इलाज से अचानक बच्चे की हालत बिगड़ी जिसे कानपुर रेफर कर दिया..
लेकिन बच्चे ने रास्ते मे दम तोड़ दिया.बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने ओझा हॉस्पिटल में हंगामा काटा और डॉक्टर पर बिना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल संचालित करने और अभद्र व्यवहार कर बच्चे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.वही मृतक नवजात के पिता नवरत्न सिंह राठौर ने बताया उसकी पत्नी की जिला अस्पताल में नार्मल डिलीवरी हुई.
डॉक्टर ने बच्चे को थोड़ा अस्वस्थ देखते हुए NICU में ले जाने को कहा तो जिला अस्पताल में लाइट न होने पर प्राइवेट ओझा मल्टी स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया.डॉक्टर ने 16 हजार जमा करा लिया और बोला बच्चा ठीक हो जाएगा. लेकिन अचानक सुबह तड़के हड्डी का डॉक्टर ओझा बोला कानपुर ले जाओ बच्चे को तभी रास्ते मे उसकी मौत हो गई.
वहीं मौके पर पहुंचे एडशिनल चिकित्सा अधिकारी मो इस्तियाक मामले की जांच की जांच पड़ताल में जुट गए.वहीं मृतक बच्चे के पिता ने पोस्टमार्टम कराकर मौत का कारण स्पष्ट हो इसके लिए पुलिस फोर्स से फर्जी हॉस्पिटल पर कार्यवाही की मांग किया है.