फतेहपुर: 150 करोड़ का किया गबन, आरोपी गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस को उसे वक्त सफलता हाथ लगी जब डी 75 गैंग के अभियुक्त को मुखबिर सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पुलिस जानकारी के अनुसार जनपद में 150 करोड रुपए की फर्जी धोखाधड़ी तथा लोगों को रकम दोगुना करने की लालच पर राजेश कुमार मौर्य सरगना द्वारा पैसा जमा कराया गया था.

Advertisement

सरगना राजेश कुमार काफी समय से फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने राजेश कुमार मौर्या तथा उसकी पत्नी पूजा मौर्य को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अन्य सहयोगियों के विरुद्ध गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर के तहत निरुद्ध किया था, जिस पर थाना अध्यक्ष सुल्तानपुर घोष राजेंद्र त्रिपाठी गश्त पर थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा जानकारी मिली गैंगस्टर के अभियुक्त शत्रोघ्न उर्फ शत्रुघ्न पुत्र सुखलाल सहित रूप सिंह उर्फ रामचंद्र पुत्र भक्त भगत सिंह, अरुण मौर्य पुत्र गया प्रसाद, रोहित कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी खजुरियापुर थाना सुल्तानपुर को ऐरायां सदात मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार आरोपियों के ऊपर 25, 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

Advertisements