Left Banner
Right Banner

फतेहपुर: रेवाड़ी में तेज धमाके के साथ छत उड़ी, पिता-पुत्री की मौत, दो गंभीर

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के रेवाडी खुर्द गाँव मे सोमवार को भयानक विस्फोट हुआ. घर के आसपास की नींव तक हिल गई।इससे पहले लोग कुछ समझ पाते चीख पुकार मच गया. गाँव के नूर मोहम्मद के घर सिलेंडर फटना इसका कारण बताया गया है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. हादसे वाले घर की छत उड़ गई।हादसे मे पिता पुत्री की मौत हो गई है.

इस दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गई व दो लोग ज़ख्मी है।हादसे के बाद प्रधान रवि मिश्रा की सूचना पर पुलिस पहुँची. पुलिस ने दोनों मृतको के शवो को कब्जे में लिया है. घायलों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज भेजा गया जिन्हे गंभीर हालत मे कानपुर हैलेट के लिए रिफर कर दिया गया है.

मृतको की पहचान गृहस्वामी नूर मोहम्मद 57 वर्ष इनकी पुत्री ताइबा 18 वर्ष के रूप में हुई है. हादसे मे दो गंभीर घायलो में मृतक का पुत्र अली उम्र 25 वर्ष व दूध देने आया लक्ष्मणपुर निवासी दूधिया गुड्डू यादव उम्र 40 शामिल है।मृतक गाँव के बाहर ताला-चाभी व गैस चूल्हा बनाने का कार्य करता था.

ग्रामीण मनोहर,मोनू यादव ने बताया धमका इतना तेज था की कुछ समझ मे ही नही आया. जब मौके पर आये तो चारो तरह धूल उड़ रही थी. धमाके मे घर की उपरी छत पूरी तरह ढह गई है.

इस हादसे मे दूधिया की साइकिल व पीपा मलबे मे दब गए. ग्रामीणों ने मिलकर घायल दूधिया व मृतक के पुत्र अली को निकाला. ग्रामीणों ने मिलकर आसपास के घरों से समरसेबुल पंप चलाकर धुयें को शांत करना चाहा लेकिन लाइट न होने से उसमे भी सफलता नही मिल पाई. एक ही हैंडपंप है जो उसी हादसे वाले घर के सामने लगा था.

कल्यानपुर थाना प्रभारी शैलेश सिंह घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुँचे. उन्होंने बताया की अभी कुछ कहना मुश्किल है. सिलेंडर फटना बताया गया लेकिन जाँच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।मलबा सब ऐसे ही पड़ा है तो जाँच के बाद ही स्पष्ट होगा की हादसे का मुख्य कारण क्या है.

Advertisements
Advertisement