फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बिंदकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना औंग के ग्राम मिराई में सोमवार देर शाम गणेश पूजा विसर्जन के बाद जुलूस निकाला गया. इस दौरान मिराई गांव के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए डीजे के साथ गांव में भ्रमण कर रहे थे.भ्रमण के दौरान अचानक डीजे की पिकअप गाड़ी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई और गाड़ी में करंट दौड़ गया.
पिकअप में सवार डीजे चालक रणधीर सिंह, द्वारा सिंह, दुर्गेश, रवि, अभय, आयुष, पुच्ची सहित कई लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग ग्यारह लोग घायल हुए. मौके पर अफरा-तफरी मच गई.घायलों को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने कुछ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया.सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी बिंदकी प्रगति यादव, थाना अध्यक्ष हनुमान सिंह, उपजिलाधिकारी बिंदकी सहित भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई.
ग्रामीणों ने बताया कि देर शाम जुलूस के दौरान जब लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे, तभी अचानक गाड़ी हाई टेंशन तारों के संपर्क में आ गई. देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई और कई युवक गंभीर रूप से झुलस गए.पिकअप चालक की हालत भी नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है.अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, हालांकि जिला प्रशासन ने बताया कि सूचना मिलते ही फोर्स और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर भेज दी गई थी और घायलों का इलाज कराया जा रहा है.क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि प्रशासन को तत्काल आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.