उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के नगर पंचायत असोथर के वार्ड नंबर एक निवासी विकास पुत्र विजय उर्फ विधायक (उम्र लगभग 28 वर्ष) ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक विकास शटरिंग का काम करता था और कुछ समय से पुणे शहर में रहकर काम कर रहा था। रक्षाबंधन से पूर्व वह घर आया था. रविवार को घर के पीछे बने दलान में मौका पाकर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. जब परिजनों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई.
मृतक तीन भाइयों में बीच का था. बड़े भाई का नाम अजय और छोटे का नाम आकाश है. माता माया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. बहनें सोनू और उषा रक्षाबंधन के दिन आई थीं। उन्होंने तीनों भाइयों की कलाई पर राखी बांधी थी और विकास ने उन्हें उपहार भी दिए थे. परिजनों का कहना है कि पुणे से आने के बाद विकास गुमसुम और अवसादग्रस्त दिखाई दे रहा था. लेकिन आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है.
घटना की जानकारी मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीण भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि खुशमिजाज दिखने वाला विकास अचानक क्यों टूट गया. थानाध्यक्ष असोथर अभिलाष तिवारी ने बताया कि ऐसी कोई सूचना थाने में नहीं दी गई है. पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही जांच की जाएगी.