फतेहपुर: ट्रेन के पहियों से निकली चिंगारी, यात्रियों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जिले के मालवा रेलवे स्टेशन में दिल्ली से प्रयागराज जा रही सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस का पहिया जाम होने से चिंगारी देख रेल में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. रेलवे ड्राइवर ने रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया. जिस पर मालवा स्टेशन में ट्रेन को रोक दी गई. जानकारी के अनुसार, चिंगारियां व पहियों से निकल रहा धुएं को देख यात्रियों में दहशत फैल गई.

ट्रेन संख्या 15483 डाउन सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस जैसे मालवा स्टेशन से गुजरी को अचानक परियों से चिंगारी होते हुए धुआं उठने लगा. ट्रेन की बोगी में बैठी सवारियां देख दहशत पर आ गई. ट्रेन के चालक ने जैसे ही देखा तत्काल गाड़ी रोक दिया तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी.

जिस पर तकनीकी विशेषज्ञों ने देखकर ट्रेन को रवाना कराया. जानकारी के अनुसार, लगभग 5:00 बजे शाम को ट्रेन मालवा स्टेशन के पास पहुंची थी, लगभग 30 मिनट के करीब से मालवा स्टेशन पर खड़ी रहे, जिसे सुधार कर ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया.

Advertisements
Advertisement