फ़तेहपुर : उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले बकेवर थाने में जहर खाकर महिला ने आत्महत्या किया. महिला का थाने में तड़पते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला की शादी लगभग 4 वर्ष पुर्व हमीरपुर जनपद में हुई थी.
महिला अपने प्रेमी के संग रहने के लिए हमीरपुर से अपने 3 वर्ष के बेटे के साथ प्रेमी संग कि चली आई. जहाँ दोनो ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने के लिए कहा. जहां महिला के जहर खा लिया और उसका प्रेमी वहां से भाग निकला.
महिला जहर खाकर अपने 3 वर्षीय बच्चे के साथ थाने पहुची जहां महिला थाने में तड़प रही थी महिला की हालत गंभीर देख फोर्स ने उसे जिला अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक ने कानपुर हैलट के लिए भेजा जहां महिला ने दम तोड़ दिया. इस मामले में बकेवर पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है. आरोपी की तलाश जारी है.