फतेहपुर: ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, गांव की आंखें हुईं नम

उत्तर प्रदेश: फतेहपुर थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम दयाल नगर निरखी गांव के शहीद बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ हुआ. इस दौरान हर एक स्थानीय निवासी की आंखें नम हो गई. जम्मू कश्मीर के नौसेना सेक्टर में एसएसआई पद पर तैनात शशि कुमार पांडे का 18 जुलाई को ड्यूटी के दौरान रात्रि में हार्ट अटैक हो गया, मौजूद जवान साथियों ने उन्हें सैनिक अस्पताल पर भर्ती कराया. जहां उनके उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

Advertisement

परिवार को इसकी जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया और 20 जुलाई को शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई. युवाओं ने अंतिम यात्रा में भारत माता की जय, वंदे मातरम सहित शशि कुमार अमर रहे के नारे लगाए. नम आंखों से लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान की पत्नी का लगभग ढाई वर्ष पूर्व हार्ट अटैक से निधन हो चुका है. शहीद जवान के भाई कृष्ण कुमार पांडे, भतीजी अंजली पांडे सहित कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, अजय यादव, प्रकाश वीर, सपा विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पूर्व पप्पू वर्मा मौजूद थें.

जैसे ही सोमवार को लखनऊ से आई बटालियन जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ गांव की गलियों से गुजरी तो सभी की आंखों में आसूं झलक उठे. जवान के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि जवान के बड़े भाई राजकुमार पांडे ने दिया. परिजनों के अनुसार, संजीव कुमार पांडे अपने पिता की चौथी संतान थे, 1 मार्च 1989 को 15 भी बटालियन में एसएसआई के पद पर जम्मू के नौशेरा सेक्टर के पद पर तैनात थे.

अभी हाल ही के दिनों में 16 जुलाई को 10 दिन का अवकाश लेकर वापस अपनी ड्यूटी पर गए थे. 18 जुलाई को उन्होंने ड्यूटी के दौरान रात्रि लगभग 11 बजे दिल का दौरा पड़ा तो सेवा के जवान सब डिवीजन अस्पताल नौसेना में उन्हें भर्ती कराया, जहां उनके निधन हो गया. सोमवार को सुबह सहित सैनिक को सैनिक सम्मान के साथ निजी भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थें.

Advertisements