उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के हरदौली गांव में लगातार हुई बारिश के कारण सोमवार की भोर पहर करीब 4:00 बजे मुकेश बाजपेई उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामसेवक बाजपेई का कच्चा घर ढह गया.जिसके मलवे में दबकर मुकेश बाजपेई तथा उनकी मां माधुरी देवी उम्र लगभग 85 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.
जबकि मलवे में दबकर मुकेश वाजपेई की पत्नी रन्नो देवी उम्र लगभग 50 वर्ष, पुत्री कामिनी देवी उम्र लगभग 13वर्ष, पुत्री क्षमता देवी उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री प्रकाशनी देवी उम्र लगभग 15 वर्ष तथा पुत्र प्रखर उम्र 11 वर्ष गंभीर घायल हो गए.घर ढहने की घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचगया. सभी लोगों ने मिलकर दबे लोगों को बाहर निकाला.हालांकि जीवित रहने की आशा पर मुकेश बाजपेई तथा उनकी मां माधुरी देवी को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
जबकि सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद सभी को जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया.सदर अस्पताल में उपचार के दौरान रन्नो देवी की मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे.पुलिस ने मृतक मुकेश बाजपेई तथा उनकी मां माधुरी देवी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के बारे में गांव के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के जिलाअध्यक्ष नवल सिंह पटेल, ग्राम प्रधान राहुल पटेल, तथा गांव के ही ज्ञानेंद्र पटेल तथा सौरभ सिंह ने बताया की सोमवार की भोर पहर अचानक कच्चा घर ढह गया जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग गंभीर घायल हैं.