उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी जोनिहा मार्ग के छीछा मोड़ के समीप शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कामता उम्र 45 वर्ष पुत्र रघुराज निवासी ग्राम दूलापुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर तथा उसी बाइक में सवार कैलाश उम्र 20 वर्ष पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम फरीदपुर चौकी जोनिहा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर की मौके पर मौत हो गई.
हालांकि जीवित रहने की आशा पर दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसी दुर्घटना में उसी बाइक में सवार मृतक का कैलाश का पिता पुत्तन उम्र 42वर्ष पुत्र स्वर्गीय केशन निवासी ग्राम फरीदपुर चौकी जोनिहा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि मृतक कामता तथा घायल पुत्तन दोनों आपस में समधी है. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने बताया की अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर घायल हुआ है.