उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बगीचे में पेड़ पर लटकते हुए दो शव मिलने से पुलिस जांच में जुटी है, थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से लटका शव मिलने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है. जानकारी के अनुसार पिपरी गांव का सुरेंद्र पुत्र रामनाथ उम्र लगभग 37 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ में फांसी के फंदे से झूलता हुआ शव गांव के लोगों ने देखा ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया.
मृतक व्यक्ति की मां ने कहा कि 2 दिन से घर नहीं आया था ग्रामीण सूत्र कहते हैं कि, एक मांह पहले दूसरे प्रदेश में मजदूरी करके गांव आया था और पति-पत्नी से अक्सर विवाद चल रहा था मृतक सुरेंद्र की पत्नी सुरेखा अपनी बेटी लक्ष्मी को लेकर मायके में एक माह पहले चली गई थी ग्रामीण सूत्रों ने हत्या की आशंका जताई और कहा कि, किसी ने पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को पेड़ में लटका दिया गया है. मौके पर पहुंची बकेवर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया और फारेंसिक टीम को सूचना दी.
वहीं थाना क्षेत्र के पधारा गांव से सूचना मिली कि वकील गोस्वामी पुत्र सल्लू गोस्वामी ने गांव के बाहर एक बगीचे में आम के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली अलग-अलग गांव के बाहर बगीचे में फांसी पर झूलते हुए दो शव मिलने से पुलिस को उलझनों में डाल दिया है पधारा गांव के मृतक वकील उम्र लगभग 32 वर्ष की पत्नी व रिश्तेदारों ने बताया कि, मृतक अपने भाई की शादी के कार्ड बांटकर ससुराल से आया था परिजनों में शाम को जमकर विवाद हुआ जिससे मारपीट हुई इसके दौरान मृतक वकील अपने पिता की मार से बचने के लिए घर से फरार हो गया रात तक परिजनों ने खोजबीन की लेकिन जानकारी नहीं लगी, सुबह होते ही ग्रामीणों ने गांव के बाहर बगीचे में आम के पेड़ में लटका हुआ शव देखा तत्काल बकेवर पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची बकेवर पुलिस और फ़ॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया बकेवर थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर लाल श्रीवास्तव में बताया कि दोनों शव अलग-अलग गांव के बाहर बगीचे में फांसी से लटके हुए मिले हैं पुलिस की टीमें जांच पड़ताल कर रही है कई बिंदुओं पर फॉरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी हुई है दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.