फतेहपुर : बकेवर थाना पुलिस व इंटेलिजेंस टीम की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ मे घायल दो शातिरों सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ कानपुर उन्नाव व फतेहपुर के विभिन्न थानो में आपराधिक मुकदमें दर्ज है.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक जनपद फतेहपुर के निकट पर्वेक्षण में व पुलिस क्षेत्राधिकारी बिंदकी, फतेहपुर के कुशल निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग व थाना बकेवर पुलिस टीम की संयुक्त टीमों द्वारा आज रात्रि को थाना क्षेत्रांतर्गत देवमई नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी.
एक हीरो स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से 03 व्यक्ति आते दिखाई दिये उन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्धों द्वारा तेजी से गाड़ी वापस मोड़कर देवमई नहर पुलिया के पास शाहजहांपुर की तरफ नहर पटरी पर भागने का प्रयास किया, तो फिसल कर मोटर सायकिल सहित गिर पड़े तथा अपने आप को घिरता हुआ देख पुलिस की तरफ लक्ष्य कर फायरिंग करने लगे.
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त वकील पुत्र मुनीम के दाहिने पैर में, शमीम उर्फ सलीम पुत्र वसीम के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गये तथा अभियुक्त राकेश उर्फ मो.रफीक उर्फ भण्डोल पुत्र जलालुद्दीन उर्फ लल्लू को दौड़ा कर पकड़ लिया गया.
घायल अभियुक्तों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बिंदकी ले जाया गया.अभियुक्तों के कब्जे से 2 देशी तमंचा, 2 दोनो तमंचों में एक- एक कारतूस, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर,1मंगल सूत्र पीली धातु (ग्राम ककरैया में चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 168/24 धारा 305 बीएनएस थाना बकेवर पर पंजीकृत), 02 पायल सफेद धातु, 02 सोकबन्द (हथफूल) सफेद धातु, व 3500/- रुपये नगद ( ग्राम चकमदा जैनपुर में चोरी के संबंध में मु0अ0सं0 397/24 धारा 331(4)/305 बीएनएस थाना बिंदकी पर पंजीकृत है.)
व एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक पिट्ठू बैग जिसमें चोरी हेतु दरवाजा/ताला तोडने के उपकरण, 01 बैट्री (चोरी के संबंध में बताया आज रात्रि को दिलावल मोड़ पर गुमटी का ताला तोड़ कर चोरी किये) व 315/- रुपये नगद बरामद किये गये.
स्थानीय थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 06/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा. यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने पत्रकारों को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार तीनों अभियुक्त शातिर अपराधी है.
इनके खिलाफ कानपुर,उन्नाव व फतेहपुर जनपद के विभिन्न थानो में विभिन्न अपराधो कै मुकदमे दर्ज है.गिरफ्तार अभियुक्तों में घायल वकील पुत्र मुनीम ग्राम महेलिया थाना साढ जनपद कानपुर नगर, घायल शमीम उर्फ सलीम पुत्र वसीम ग्राम भगवंतपुर थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर व राकेश उर्फ मो. रफीक उर्फ भण्डोल ग्राम कंशाही थाना बकेवर जनपद फतेहपुर के निवासी है.
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अरूण चतुर्वेदी प्रभारी इंटेलिजेंस विंग फतेहपुर,कांस्टेबल जय प्रकाश,कांस्टेबल राजकुमार कांस्टेबल पवन चौधरी, कांस्टेबल हरीश टीम इंटेलिजेंस विंग, थाना प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश कुमार सिंह थाना बकेवर, उपनिरीक्षक शशिकान्त सरोज प्रमुख रूप मौजूद थें.