फतेहपुर: यमुना नदी नहाने गई दो किशोरियों की डूबने से दर्दनाक मौत: रक्षाबंधन पर्व में परिवार में पसरा मातम

फतेहपुर में रक्षाबंधन के दिन एक दुखद घटना सामने आई है। ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक नया डेरा गांव की दो सगी बहनें जमुना नदी में कजेलिया बहाने गई थी जहां तेज बहाव की चपेट में आकर दोनों डूब गई.

परिवार में तीन भाई, तीन बहने हैं। डूबी हुई दोनों बहनों में एक की शादी हो चुकी है। जिसका एक करीब 10 माह का बच्चा है, और दूसरी की शादी नहीं हुई. पीएसी पलटून खोज बीन में लगी हुई है.

ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक के नया डेरा के मईयादीन निषाद की पुत्री अंजलि 25 वर्ष अपनी 18 वर्षीय छोटी बहन सोनी के साथ सुबह करीब 7:30 बजे रक्षाबंधन त्यौहार पर काजेलिया (जावरा) लेकर जमुना नदी में सहेलियों के साथ गई थी। तभी कजेलिया (जावरा) बहाने और नहाने के दौरान जमुना नदी के गहरे गड्ढे में डूब गई। और तेज बहाव के कारण मौके पर सभी लोग देखते हैं रह गए। तभी मौजूद लोगों ने चीख-पुकार मच गई। तब तक दोनों बहने जमुना नदी में समा गई है। और तेज बहाव के साथ ला हो गई.

डूबी हुई अंजलि के एक 10 माह का बच्चा भी है। जिसको अपनी मां के पास छोड़कर जमुना नदी आई हुई थी। जानकारी होने पर परिवार के लोगों ने पुलिस को तुरंत सूचना दिया। मौके पर ललौली इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह और पीएसी नाविक ( फ्लैट कंपनी) की टीम मौके पर पहुंची है। जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

वहीं बड़े भाई राम जी ने बताया कि हम तीन भाई तीन बहने हैं। जिसमें नदी में डूबी अंजलि की शादी बांदा जिले में हो चुकी है, और दूसरी परिवार में सबसे छोटी बहन सोनी 18 वर्ष है. जिसकी अभी शादी नहीं हुई है. इस हादसे के बाद मां और पारिवारिक की हालत बेहद खराब है. मां का रो रो कर बुरा हाल है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हुई इस दुर्घटना से पूरे परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है.

वहीं सदर एसडीएम ने बताया कि लखनऊ से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई है. जो वहां से निकल चुकी है। खबर लिखे जाने तक दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चल पाया है.

Advertisements