फतेहपुर : विजयीपुर विकासखंड क्षेत्र के गोन्दौरा गांव में बरती गई वित्तीय वर्ष अनियमितता धांधली की जांच में ग्राम सेवक द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह सही पाए गये है।जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी ने दोषीजनों से दुरुपयोग की गई विकास निधि की रिकवरी के आदेश दिये हैं.
विजयीपुर विकास खण्ड क्षेत्र के गोन्दौरा गांव में तैनात रोजगार सेवक ने विकास खण्ड के एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के (प्रतिनिधि) के गांव निवासी चहेते के ऊपर विकास निधि मनरेगा कार्यों में जमकर धांधली धन गबन सरकारी धन का दुरुपयोग समेत ग्राम प्रधान के फर्जी दस्तखत व मोहर लगाकर लाखों रुपये के फर्जी भुगतान कराये जाने के गम्भीर आरोप लगाते हुए पद से त्यागपत्र दे दिया था.
शिकायतकर्ता रोजगार सेवक ने मीडिया समेत मामले की शिकायत जिला स्तरीय विभागीय उच्चाधिकारियों से कर मामले की जांच व कार्यवाही की मांग की थी.
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बीडीओ ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. जांच के दौरान शिकायतकर्ता रोजगार सेवक द्वारा लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह सही पाए गये. जिस पर बीडीओ रत्नाकर त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान समेत टेक्निकल असिस्टेंट व पँचायत सेकेट्री समेत सभी आरोपियों से गबन की गई विकास निधि के रिकवरी कराये जाने के निर्देश दिये हैं.