फतेहपुर में शादी बनी सदमा! विदाई की घड़ी में गश खाकर गिरा दूल्हा, मौत से मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना औंग क्षेत्र के एक गांव में उस समय खुशियों में ग्रहण लग गया जब विदाई के समय दूल्हा अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गया आनन -फानन उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही हंसी-खुशी के घर में मातम में तब्दील हो गया.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार थाना औंग क्षेत्र के एक गांव में कानपुर नौबस्ता निवासी श्याम सुंदर गौतम के पुत्र मोनू गौतम की बारात हंसी खुशी से सभी कार्यक्रम संपन्न हो रहे थे देर शाम पर जयमल कार्यक्रम से लगाकर सभी वैवाहिक रस्में में देर सुबह तक अदा हो रही थीं जैसे ही बारात विदा होने का समय आया तो विदाई की रस्म शुरू होते ही जैसे ही दुल्हन कर में बैठी तो अचानक दूल्हा गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा.

 

आसपास के लोगों ने दूल्हे के चेहरे पर पानी के छीटें मार होश में लाने का प्रयास किया किंतु कोई सफलता नहीं मिली आनन फानन उसे निजी वाहन से अस्पताल ले गए अस्पताल जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई. अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने मोनू को मृत घोषित करार दिया.मौत की सूचना मिलते ही जहां एक ओर कन्या पक्ष में मातम पसर गया तो वही दुल्हन विदा कराने का ख्वाब लेकर आए नाते रिश्तेदारों को दूल्हा की अर्थी ले जाना पड़ा.

Advertisements