फतेहपुर: कानपुर से लौटते ही महिला की संदिग्ध हालात में मौत, पति ने जताया दो युवकों पर शक

फतेहपुर: हथगाम थाना क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग गाँव में देर रात कानपुर से लौटकर आयी महिला की अचानक तबियत बिगडने पर तुरन्त उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. जिसकी रास्ते मे मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, गौरा बुजुर्ग गांव निवासी महेश साहू की 32 वर्षीय पत्नी नीलू साहू सोमवार की सुबह कानपुर गयी थी. रात 9 बजे जब वह घर लौटी तो अचानक उसे उल्टी होने लगी जिस पर पति उसे तत्काल हथगाम में सीएचसी ले गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

पति सरकारी एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया. जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उधर सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति महेश साहू ने बताया कि उसकी कास्मेटिक दुकान है, सुबह पहर बस द्वारा कानपुर गयी थी. किन्तु वह रात 9 बजे लौटी तो उसे बाइक में सवार दो लोग लेकर आये जिसमें से एक युवक को पहचानता है, जिसका नाम संजय पाल निवासी दूधीपर थाना हथगाम का रहने वाला है.

वहीं दूसरा युवक हेलमेट लगाये था, इसलिये उसे नहीं पहचान पाये. गाडी से उतरते ही उसकी पत्नी को उल्टियां होने लगी जिस पर उसे वह हथगाम सीएचसी ले गया. जवाब मिलने पर सदर अस्पताल लाये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति ने दोनो युवकों पर शक जाहिर किया है, उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट आने बाद ही सच्चाई का पता चलेगा कि महिला की मौत किस वजह से हुयी थीं.

Advertisements
Advertisement