फतेहपुर: मासूम के साथ नदी में कूदी महिला, गोताखोरों ने बचाई जान

यूपी : फतेहपुर जनपद के अंतर्गत कस्बा जहानाबाद तथा बकेवर सीमा स्थित रिंद नदी में एक महिला अपनी 11 माह की मासूम किशोरी के साथ नदी में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया.

Advertisement

मौजूद गोताखोरों ने महिला को नदी में छलांग लगते ही उसे नदी के बाहर निकाला पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंची महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया. महिला ने बताया कि उसका विवाह 7 वर्ष पूर्व कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर निवासी सादुल हक के साथ हुआ था कुछ माह पूर्व उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर उसकी मासूम पुत्री के साथ उसे घर से निकाल दिया था.

पति ने उसके ऊपर गंभीर आरोप भी लगाए थे जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन था महिला ने गुरुवार को दोपहर लगभग 2:00 बजे रिंद नदी पहुंचे वहां पर छलांग लगा दी तो मौजूद गोताखोरों ने उसे नदी से बाहर निकाला पुलिस को सूचना दी थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां महिला का उपचार चल रहा है.

Advertisements