फतेहपुर: शराबियों की करतूत से परेशान महिलाओं ने शराब ठेका हटाये जाने की उठाई मांग, जमकर किया हंगामा

फतेहपुर : यूपी के फतेहपुर जिले के वर्मा चौराहा गढ़ीवा मोहल्ले में शराब ठेका हटाए जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस सहित आबकारी टीम पहुंची और महिलाओं को आश्वासन दिया की ठेका जल्द हटा दिया जाएगा. वहीं आक्रोशित महिलाओं सहित युवाओं ने हंगामा करते हुए देसी शराब ठेके का बैनर और बोर्ड फाड़ दिया और शराब ठेका हटाए जाने की मांग पर अड़े रहे.

Advertisement

स्थानीय युवती मोनी पाल बताया की सुबह से शराबी यहां पर आकर शराब पीते हैं आने जाने वाली लड़कियों सहित महिलाओं से अभद्रता पूर्वक गलत कमेंट करते हैं, शिकायत करने पर मारपीट करते हैं गाली गलौज करते हैं इस मामले की शिकायत 13 फरवरी को जिला अधिकारी से की गई थी जब कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा मार्च महीने में जाकर शिकायत किया.

जिला अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई इसलिए हम लोग सभी मोहल्लेवासी इस शराब ठेके को यहां से हटाने की मांग करते हैं वहीं कस्बे की छात्रा काजल ने बताया कि स्कूल जाने वाली छात्राओं के साथ कमेंट्स कैसे जाते हैं.

शराबी दिन-रात यहीं पर गाली गलौज करते हैं गलत कमेंट्स के कारण घर वाले हम बच्चियों को डांटते हैं और हम लोग स्कूल भी नहीं जा पाते वही इस मामले पर आबकारी इंस्पेक्टर रॉबिन आर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया की बहुत जल्द शराब की दुकान स्थानांतरित कर दी जाएगी मौके पर पहुंचे मैंने महिलाओं से बात की है.

 

Advertisements