फतेहपुर: डिलीवरी के बाद महिला को चढ़ा दिया गलत ब्लड, इलाज के दौरान मौत!

यूपी :  फतेहपुर जनपद के खागा कोतवाली क्षेत्र के संदीप हॉस्पिटल में बीते दिनों डिलीवरी के बाद गलत ढंग से ब्लड चढ़ाने पर महिला की मौत के बाद परिजनो ने जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी अनुसार जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव की रहने वाली संगीता देवी की डिलेवरी के लिए लेकर गए जहां संदीप हॉस्पिटल में मौजूद चिकित्सक द्वारा गलत ब्लड चढ़ा दिया.

 

जिससे महिला की हालत बिगड़ने लगी मौजूद डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे कानपुर लेकर गए लेकिन वहां गलत ब्लड चढ़ाने की बात सामने आई और कानपुर के डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया जिसके बाद परिजन उसे स्वरूपरानी प्रयागराज लेकर गए उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई.

 

परिजनो ने संदीप हॉस्पिटल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और आज पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर खागा कोतवाली पहुंच गए और संदीप हॉस्पिटल खागा के संचालक और डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग किया.जिस पर क्षेत्राधिकारी खागा ब्रज मोहन राय ने परिजनों को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आश्वाशन दिया।देर रात कोतवाली में हंगामा होता रहा है परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है.

Advertisements
Advertisement